आग से जला किसान का अनाज
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहा मे बीती रात भड़की आग से किसान के घर मे रखा अनाज जल कर खाक हो गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए पीडि़त तेजभान सिंह राठौर पिता स्व. नत्थू सिंह राठौर 32 ने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी की देर रात उसके मकान के बगल मे स्थित कच्चे घर मे अचानक आग भड़क उठी। जिसकी खबर लगने के बाद वहां बंधे मवेशियों को तो किसी कदर बचा लिया गया परंतु घर मे रखा 10 बोरी कोदो, 2 बोरी चना, गेहूं 2 बोरी चावल और भूसा बर्बाद हो गया है। पुलिस ने इस मामले मे जांच शुरू की है।