आग से खाक हुआ क्विंटलों अनाज
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले मे बढ़ती भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच आगजनित हादसों मे व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। अभी तक इन घटनाओं मे भारी नुकसान हुआ है। ऐसी ही एक और घटना जनपद क्षेत्र के ग्राम चाका (शाहपुर) मे हुई, जिसमे किसान का कई क्विंटल अनाज जल कर खाक हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर गांव के किसान सुरेंद्र मिश्रा के खेत मे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 10 एकड़ मे फैली फसल को अपनी आगोश मे ले लिया। घटना की सूचना पर पहुंची शहडोल नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू तो पा लिया परंतु तब तक पूरी फसल जल कर तबाह हो चुकी थी। पीडि़त किसाने ने बताया कि आग से करीब 100 क्विंटल अनाज जल गया है। वहीं इससे खेत मे लगे सैकड़ों फलदार पौधे भी नष्ट हो गये हैं। बताया गया है कि घटनास्थल के पास एक गौशाला भी मौजूद है। गनीमत रही कि समय पर आग बुझाये जाने से पालतू जानवरों की जान बच गई।