बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले मे खराब मौसम का कहर जारी है। सोमवार को जनपद क्षेत्र के कुमुर्दू मे आकाशीय बिजली से 11 पशुओं की मौत के बाद मंगलवार को ग्राम सुन्दर दादर मे एक युवक की मृत्यु से क्षेत्र मे भय और मातम का माहौल पैदा हो गया है। मृतक का नाम रामखेलावन पिता रामनाथ सिंह 21 बताया गया है। जो पैरा को पॉलिथीन से ढंकने गया था, तभी आकाश मे तेज गडग़ड़ाहट के सांथ गाज उस पर गिर गई। इस हादसे मे रामखेलावन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आ कर हालात का जायजा लिया और शव के पीएम आदि की व्यवस्था की। इस बीच नौरोजाबाद तहसील के कई इलाकों मे भी ओलावृष्टि का सामचार मिला है।
आकाशीय बिजली से युवक की मौत
Advertisements
Advertisements