आई पी एल सट्टा खिलाने वाले 6 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल/सोनू खान। आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोहागपुर पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सेनसूचना प्राप्त हुई कि जमुई में कुछ व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट पर मोबाईल फोन से रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवा रहे हैं। जिस पर सोहागपुर पुलिस द्वारा दबिश देकर आदित्य जायसवाल 30 साल निवासी जमुई, विक्रांत जायसवाल निवासी जयसिंहनगर एवं अन्य 01 आरोपी के कब्जे से नगदी 9560 रूपये एवं 1 टी0वी0, 04 नग मोबाइल फोन, 01 लेपटाप मानीटर कुल कीमत 1लाख 25 हजार रूपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सउनि0 रजनीश तिवारी, राकेश बागरी एवं रामराज पाण्डेय, प्र०आर० मनोज शुक्ला, आर० हीरालाल, म0आर0 वैशाली व्यास की सराहनीय भूमिका रही। इसी तरह थाना बुढार पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नं0 03  बुढार में कुछ व्यक्ति आई.पी.एल. टीम पर मोबाईल फोन से रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवा रहे हैं। जिस पर बुढार पुलिस द्वारा दबिश देकर प्रकास रंजन वर्मा उर्फ गोल्डी 35 साल, संदीप सोनी एवं अंकित वर्मन सभी निवासी बुढार के कब्जे से नगदी 41 हजार 500 रूपये एवं 1 अदद एलजी कम्पनी की एलसीडी0 टी0वी0 02 नग एन्ड्रायड फोन 02 नग कीपेड फोन, 01 अदद केल्कूलेटर, 02 अदद सट्टा हिसाब फटे पेन एवं 01 डाट पेन कुल कीमत 1 लाख 14 हजार रूपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक एम०पी० अहिरवार, स0उ0नि0 वेदप्रकाश तिवारी, हरिकिशोर, अवधराज सिंह, भारत सिंह, प्र0आर0 जवाहर सिंह, प्रभात सिंह, आर० चन्द्रभूषण तिवारी एवं सनत गौतम की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *