आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाते दो बुकी गिरफ्तार

शहडोल । कोतवाली पुलिस ने बीती रात आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 2 बुकी अतीष रजक और रवि द्विवेदी (दोनों निवासी शहडोल) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 58 हजार रुपए नगद तथा एक टीवी, चार मोबाइल, 13 कागजों में सट्टे का लिखा हुआ हिसाब भी जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने दोनोंं के विभिन्न धाराओं केेेे तहत प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस अब इन दोनों बुकी से आईपीएल क्रिकेट के अन्य सटोरियों के कनेक्शन को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किरण टॉकीज के पास आईपीएल क्रिकेट में सट्टे का दांव लग रहा है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देेेकर कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य व डीएसपी हेडक्वार्टर बी.डी. पांडे के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा उपनिरीक्षक एमपी अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह बागरी की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *