आईपीएल के सट्टा में ललवा गिरफ्तार, क्रांति फरार

2 लाख 94 हजार, कलर टीवी, 04 मोबाइल, सेटऑफ बॉक्स जब्त
शहडोल/सोनू खान। क्रिकेट का खेल स्वस्थ मनोरंजन का बेहतरीन जरिया है, लोग क्रिकेट खेलने के साथ-साथ देखना पसंद करते हैं, लोगों के क्रिकेट के प्रति इस प्रेम व जुनून का फायदा जिले के सटोरिये उठा रहे थे, आईपीएल सट्टेबाजी के इस सीजन में कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के कुशल निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में हाईटेक तरीके से खिलाए जा रहे क्रिकेट आईपीएल सट्टे को पकडऩे में सफलता मिली।
सहयोगी हुआ फरार
26 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि राकेश गुप्ता उर्फ ललवा पिता स्व. भगवान दास गुप्ता उम्र 53 साल निवासी घरौला मोहल्ला का अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकता नाईट राईडर्स के बीच के चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा हार जीत का दाव लगवाकर सट्टा खिला रहा है। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा राकेश गुप्ता उर्फ ललवा के घर पर दबिश दी गई, जिस पर राकेश गुप्ता उर्फ ललवा अपने घर में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से 04 मोबाइल, एक कलर टीवी, टाटा स्काई का सैट टॉप बॉक्स मय रिमोट के कागज पर्ची जिस पर मैच के सट्टे का हिसाब किताब लिखा था और 2 लाख 94 हजार रूप्ये नगद बरामद हुआ। आरोपी राकेश गुप्ता के विरूद्ध कोतवाली में धारा 3/4 पब्लिक गैंब्लिंग एकट 109 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में ललवा गुप्ता का सहयोगी क्रांति उर्फ दीपक गुप्ता फरार है।
इनकी रही भूमिका
आरोपी द्वारा क्रिकेट मैच के सट्टे में विभिन्न तरीके एवं विधाओं का उपयोग करते हुए पैसों की हार जीत की बाजी खिलाई गई है, सटोरिये द्वारा क्रिकेट लाईव ग्रुप, बेस्ट क्रिकेट आदि इलेक्ट्रानिक पोर्टल के माध्यम से सट्टा खिला रहा था। उक्त कार्यवाही में कोतवाली से उपनिरीक्षक विजय सिंह, सुभाष दुबे, सहायक उपनिरीक्षक राकेश बागरी, प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा, निखिल श्रीवास्तव, आरक्षक मायाराम, सत्य प्रकाश मिश्र, प्रकाश द्विवेदी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *