वजह जानने में जुटी पुलिस
सहारनपुर ।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में युवा उद्यमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवा उद्यमी अंकुर अग्रवाल की उम्र करीब 42 वर्ष थी। घटना की जानकारी लगने पर जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों ने अंकुर के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि अंकुर के बड़े भाई लव अग्रवाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। उनके पिता केजी अग्रवाल सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) हैं। अंकुर अग्रवाल की सहारनपुर-अम्बाला हाईवे पर सरसावा थाना क्षेत्र स्थित पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में बैटरी से मेटल निकालने की फैक्टरी है।
आईएएस लव कुमार के भाई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
Advertisements
Advertisements