आंध्रप्रदेश मे ट्रेन हादसा, तीन की मौत, 10 लोग घायल
बांधवभूमि न्यूज
नई दिल्ली, विशाखापत्तनम
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई है। हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, विशाखापत्तनम से आ रही एक यात्री ट्रेन रायगढ़ा जा रही थी। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई। हादसे में तीन कोच क्षतिग्रस्त हुए हैं। 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान जारी है। सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है। दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। कुछ रिपोर्ट में तीन लोगों की मौत होने का भी दावा किया जा रहा है।