आंध्रप्रदेश में बस के पलटने से पांच की मौत

विशाखापत्तनम। आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। चिंटूरु मंडल में एडुगुरलापल्ली के पास एक निजी बस पलट गई। बस 60 यात्रियों को लेकर पड़ोसी ओडिशा के चिन्नापल्ली से विजयवाड़ा की ओर जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब मोड़ पर बातचीत के दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया। जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो अन्य ने पड़ोसी तेलंगाना के भद्राचलम के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन की पहचान धनेश्वर दलपति (24), जीतू हरिजन (5) और नुनेना हरिजन (2) के रूप में हुई है। पीड़ित सभी ओडिशा के हैं, मजदूर के रूप में काम करने के लिए विजयवाड़ा आ रहे थे। बचे लोगों ने आरोप लगाया कि बस चालक शराब के नशे में था, जल्दबाजी में वाहन चला रहा था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

नदी में नहाने के दौरान चार किशोर डूबे, मौत
बागेश्वर। बागेश्वर के कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव गोगिना में नदी में नहाने गए चार किशोर नहाने के दौरान डूब गए। तीन के शव बरामद हो गए हैं, एक किशोर की तलाश जारी है। सूचना के बाद प्रशासन और राहत बचाव की टीम मौके को रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार चारों बच्चे पर्थी नदी में नहाने गए थे। घटना पर विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, पूर्व विधायक बलवंत सिंह भोर्याल, शेर सिंह गढ़िया, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री भूपेश उपाध्याय आदि ने शोक जताया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *