आंधी, बारिश से मच रही तबाही
बिजली व्यवस्था ठप्प, भीग रहा उपार्जन केन्द्रों मे रखा अनाज
उमरिया। जिले मे करीब चार-पांच दिनो से आंधी के सांथ हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कल शाम को करीब 5 बजे एक बार फिर मौसम बिगड़ गया और तेज हवायें चलने लगी। थोड़ी ही देर मे बारिश का दौर शुरू हो गया। आंधी के कारण कई पेड़ बिजली की तारों पर जा गिरे जिससे शहर की विद्युत व्यवस्था घंटों बाधित रही। इससे पूर्व मंगलवार की रात भी शहर और आसपास के क्षेत्रों मे रूक-रूक कर बारिश होती रही। दोपहर के समय थोड़ी देर के लिये धूप भी निकली परंतु उमस और गर्मी के कारण आसमान मे बादल छा गये। जानकारों का मानना है कि अरब सागर मे उठे चक्रवाती तूफान ताऊते का असर जिले मे भी दिखाई दे रहा है। मौसम का मिजाज आने वाले कुछ दिनो तक ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है। बेमौसम हो रही बारिश ने रबी उपार्जन कार्य को भी प्रभावित किया है। बताया जाता है कि अभी भी कई किसान अपनी फसलें लेकर उपार्जन केन्द्रों के बाहर खड़े हैं। बारिश से न सिर्फ उनकी फसल गीली हो रही है बल्कि उपार्जित अनाज भी खराब हो रहा है।