आंधी, बारिश और ओलावृष्टि

जिले मे मौसम का रौद्र रूप, भरी गर्मी मे चल रही शीत लहर
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
उमरिया, मानपुर
मौसम मे आये बदलाव के कारण जिले का जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते कुछ दिनो से आसमान पर छाये बादलों के कारण चिलकती धूप गायब है, वहीं वातावरण मे ठण्डक घुली हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हलांकि इसी बीच हवाओं के सांथ बारिश का दौर भी जारी है। रविवार की दोपहर बाद से ही मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों मे गरज और चमक के सांथ रूक-रूक कर बारिश होती रही। विशेषज्ञ तथा जानकारों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ और भू मध्य सागरीय क्षेत्रों से आ रहे तूफानो की वजह से प्रदेश का मौसम बार-बार बिगड़ रहा है। जिसकी वजह से जहां कोरोना के मामले बढ़े हैं, वहीं लोगों को वायरल जनित बीमारियों तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गर्मी मे बरस रहे ओले
अप्रेल, मई का महीना भीषण गर्मी और लू के लिये जाना जाता है, परंतु ग्लोबल वार्मिन्ग ने पूरे मौसम चक्र को ही प्रभावित कर दिया है। जिले के मानपुर क्षेत्र मे सोमवार को बारिश के सांथ भारी ओलावृष्टि का समाचार है। बताया गया है कि दोपहर 3 बजे अचानक तेज हवायें चलने लगी। इसी के सांथ पहले बूंदाबांदी शुरू हुई। देखते ही देखते बड़े पैमाने पर ओले गिरने लगे। ओलावृष्टि का दौर करीब 15 मिनट तक चलता रहा, जिससे सड़कों पर बर्फ ही बर्फ दिखने लगी। क्षेत्र के बिजौरी, कठार, कछौंहां, सरमनिया, ताला, बल्हौड़, छपड़ौर, गोवर्दे सहित कई गावों मे ओले गिरने की सूचना है।
इंद्र के कोप से घबराये किसान
जरूरत के समय रूठे रहने और बेमौसम आ धमकने वाले बादलों ने किसानो के सांथ प्रशासन के लिये भी समस्यायें खड़ी कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक अभी भी कई किसानो की फसल खलिहानो मे गहाई के लिये रखी हुई है। इस कार्य मे बारिश व्यवधान उत्पन्न कर रही है। जहां गहाई पूरी हो चुकी है, वहां भूसा व्यवस्थित किया जाना बाकी है। ऐसे मे इंद्र के कोप से अन्नदाता घबराया हुआ है। इसके अलावा रबी फसल का उपार्जन अब गति पकड़ चुका है। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन के सामने उपार्जन केन्द्रों से परिवहन तथा गेहूं का सुरक्षित भण्डारण चुनौती साबित हो रहा है।
गाज से कवलित हुए 11 पशु
इसी बीच जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र मे आकाशीय बिजली से 11 पशुओं की मौत हो गई है। यह हादसा ग्राम कुमुर्दू मे हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह अचानक तेज गडग़ड़ाहट के सांथ बिजली जंगल मे चर रहे पशुओं पर जा गिरी। जिसकी चपेट मे आने से 11 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मवेशियों के मालिक मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी। विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध मे कार्यवाही शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *