शहडोल/सोनू खान । कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जिले के सभी संचालित चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सालयों के प्रमुखों की बैठक लेकर निर्देषित किया कि, जिले के चिकित्सकीय संस्थानों में अग्नि दुर्घटनाएं नही होनी चाहिए इसके लिए सभी चिकित्सा संस्थान फायर एनओसी आवश्यक रूप से प्राप्त करें साथ ही नर्सिंग संचालक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। चिकित्सालयों में फायर अलार्म, फायर चेकलिस्ट, सूचना पटल आदि व्यवस्थिति हो।
लाइसेंसधारी इलेक्ट्रीशियन भी जरूरी
कलेक्टर ने कहा कि, एसएनसीयू में हाई पॉवर मशीनों के चलने से अग्नि दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक रहती है, इसलिए बायरिंग व्यवस्था उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए साथ ही चिकित्सालयों में लाइसेंसधारी इलेक्ट्रीशियन भी आवश्यक रूप से होने चाहिए, इसके साथ एनसीबी एवं ईएलसीबी आवश्यक रूप से लगाए जाने चाहिए। उन्होंने बायोमेडिकल डिस्पोज की समुचित व्यवस्थाएं बनाने के भी निर्देश दिए।
होटलों का भी करो निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि, जिले में संचालित बडे़-बडे़ होटलों को चेक वहा भी फायर सेफ्टी एवं कचरा डिस्पोज की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि, निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में पाई गई कमियां छम्य नही होगी तथा कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. जी एस परिहार सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं निजी चिकित्सालयों के संचालक उपस्थित थें।
Advertisements
Advertisements