अस्पताल के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
चंदिया/झल्लू तिवारी। नगर के मां रेवा हास्पिटल के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। शिवनंदन पिता कृष्ण कुमार निवासी ददरी मोहल्ला चंदिया ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस मां रेवा हास्पिटल के सामने खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 18 एमआर 3802, कीमत पचास हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की कुलदीप पिता शशि गोस्वामी निवासी वार्ड नं. 8 नौरोजाबाद द्वारा मुण्डी खोली मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक के साथ मरपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडगुडी मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक बहादुर पिता दमोदर निवासी मुडगुडी के साथ गांव के ही राकेश तिवारी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपीके विरूद्ध धारा 294, 324,506 के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
सट्टा पट्टी सहित दो युवक गिरफ्तार
उमरिया। तहसील चंदिया अंतर्गत बिजली आफिस के सामने सट्टा पट्टी काटते दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुशील पिता स्व. रामकुमार प्रजापति 28 एवं मुकेश गुप्ता निवासी चंदिया द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटते थे। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बिजली आफिस के सामने सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अवकाश सूचना
असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी पर समस्त पाठकों को कोटिश: बधाई देते हुए सूचित करते है कि दशहरा पर्व पर अवकाश होने के कारण बांधवभूमि का आगामी अंक 17 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को प्रकाशित होगा।
व्यवस्थापक