असम मे लागू नहीं होगा सीएए

मोदी के बाद अब राहुल असम मे

गुवाहाटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को असम दौर पर गए। उन्होंने यहां शिवसागर जिले में फिर मोदी-शाह पर तंज कसते हुए हम दो-हमारे दो नारे का इस्तेमाल किया। राहुल और बाकी कांग्रेस नेता मंच पर “NO CAA’ लिखा गमछा पहने नजर आए। राहुल गांधी ने कहा, “हमने यह गमछा पहना है, इस पर लिखा CAA है। इस पर हमने क्रॉस लगा रखा है। मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, CAA नहीं होगा। हम दो-हमारे दो सुन लो, कुछ भी होगा पर यहां पर CAA नहीं होगा।ठीक एक हफ्ते पहले नरेंद्र मोदी ने भी असम का दौरा किया था। उन्होंने सोनितपुर में एक सभा की थी और कहा था कि हमारी सरकार ने विकास किया है। पुरानी सरकार असम की तकलीफों को समझ नहीं पाई। उन्होंने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों की भी बात की थी और कहा था कि यहां की टी-वर्कर्स को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा करने वाले को असम की चाय पीने वाला हर हिंदुस्तानी जवाब देगा। दुनिया में कोई ताकत नहीं है, जो असम को तोड़ सके। अगर किसी ने असम समझौते को छूने या नफरत फैलाने की कोशिश की तो कांग्रेस पार्टी और असम की जनता मिलकर उन्हें सबक सिखाएगी। हम दो-हमारे दो और बाकी सब मर लो। हम दो-हमारे दो और जो असम को चला रहे हैं। असम में जो कुछ भी है, उसे लूट लो।

Advertisements
Advertisements

One thought on “असम मे लागू नहीं होगा सीएए

  1. You’re so awesome! I don’t suppose I’ve read only one factor similar to this in advance of. So nice to find A different person by using a few original feelings on this issue. Critically.. many thanks for starting this up. This Web site is something that is needed on the internet, anyone with a few originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *