अवैध शराब के 6 ठिकानो पर उडऩदस्ता की दबिश
बांधवभूमि, उमरिया
आबकारी की उडऩदस्ता टीम ने जिला मुख्यालय से सटे कई ढाबों तथा ठिकानो पर दबिश देकर भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद की है। इस कार्यवाही मे नगर के बस स्टैंड स्थित हैदराबादी बिरयानी दुकान से 6 बॉटल खुली हुई व्हिस्की, भरौला मे तिराहे के पास न्यू ढाबा से 3 पाव देशी मदिरा प्लेन, गांव के ही शहंशाह ढाबा से 32 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 06 बॉटल किंगफिशर बीयर जप्त की गई। इसी तरह बाका प्लांट चंदिया से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन, ग्राम लोढ़ा मे दो जगह से 29 व 19 पाव देशी मदिरा प्लेन, 4 एमडी व्हिस्की बरामद की है। उडऩदस्ता प्रभारी दिनकर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन मे शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी नसीम अंसारी, रामफल यादव, सुरेन्द्र साहू, राजकुमारी राय, प्रकाश यादव तथा मृगेन्द्र सिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इस अवसर पर आबकारी आरक्षक विद्या सिंह, केशरी चंद्र बर्मन, कविता सिंह एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।
करकेली मे उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जनपद मुख्यालय करकेली मे धान उपार्जन केन्द्र का संचालन शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लैंम्पस करकेली द्वारा समर्थन मूल्य मे किसानो की फसल खरीद का शुभारंभ गत 12 दिसंबर को किया गया। पहले दिन 5 किसान अपनी उपज लेकर वहां पहुंचे। उपार्जन कार्य निरीक्षण करने आये तहसीलदार आशीष कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र पर छन्ना, उड़ानी पंखा, मॉस्चिराईजर मीटर के अलावा मौसम को दृष्टिगत रखते हुए एकत्रित धान के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर उन्होने समिति के प्रबंधक को निर्धारित मापदंडों के अनुसार धान खरीदी के निर्देश दिये। तहसीलदार ने किसानों को समझाइश दी कि वे औसत अच्छे किस्म की धान लेकर आयें जिससे उपार्जन मे कोई दिक्कत न हो।