गोहपारू थाना पुलिस ने की कार्यवाही
शहडोल। जिले के गोहपारु थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए साठ लीटर शराब जप्त की है । इस सम्बंध में थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जियालाल बैगा निवासी गोहपारु मैर टोला का हर्दिहा मोड़ के नीचे बगइहा बांध के अंदर बेशरम की झाड़ी मे महुआ की कच्ची शराब चार डिब्बो मे काफी मात्रा मे छिपा कर रखा है तथा किसी को बेचने के फिराक मे है । सूचना के आधार पर थाना गोहपारु पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी जियालाल बैगा पिता बऊरा बैगा उम्र 47 वर्ष निवासी गोहपारु मैर टोला को हर्दिहा बगईहा बांध के पास सफेद रंग के प्लास्टिक के चार डिब्बो जिसमे 60 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।। आरोपी से शराब रखने व बिक्री करने के सम्बंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो मौके पर कोई दस्तावेज पेश नही किया । आरोपी से मौके पर 60 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। । उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष दुबे , उपनिरीक्षक आर.पी. वर्मा , सउनि बिपिन बागरी, भागचन्द , प्रधान आरक्षक राजवेन्द्र सिंह , आरक्षक सुदीप , विकाश दुबे की अहम भूमिका रही ।
Advertisements
Advertisements