शहडोल । जिले की बुढ़ार पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से भरे हुए छह ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से रेत के तस्करों में हड़कंप मचा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुढार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खैरी कुनूक नदी खरबना घाट के पास कुछ ट्रैक्टरो द्वारा अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। बुढार पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर जब पहुँची तो सभी वाहन चालक एवं मालिक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। एक वाहन चालक मौके पर मिला जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रिंकू सिंह बताया। चालक से रेत के उत्खनन एवं परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगने पर उसने नही होना बताया। जिस पर बुढार पुलिस ने सभी 06 ट्रैक्टरो को जप्त कर थाना परिसर लाकर खडा किया। सभी आरोपी चालको एवं वाहन मालिको के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार राजेश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में सउनि0 अवधराज, वेद प्रकाश तिवारी एवं मयंक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोरोना से 21 मृतकों के वारिसों को राशि स्वीकृत
शहडोल। मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशो के परिपालन में कोरोना महामारी संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके वारिस को अनुग्रह राशि दिये जाने के लिए कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल तथा एक विषय विशेषज्ञ को शामिल कर प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कराने के पश्चात् पात्रता एवं सम्पूर्ण वांछित दस्तावेज पूर्ण होने के पश्चात 21 मृतकों के वारिसों को 50 हजार रूपये प्रति व्यक्ति के मान से कुल 10 लाख 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि जिला प्रशासन द्वारा स्वकृत कर राशि उनके खाते में डाली गई है।
Advertisements
Advertisements
❤️ Alice sent you a HOT video! Click Here: http://bit.do/fSHAz ❤️