अवैध रेत सहित ट्रेक्टर-ट्राली जब्त, प्रकरण दर्ज
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले की इंदवार पुलिस ने झलवार नाला से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है। बताया गया है कि गश्ती के दौरान पुलिस द्वारा उक्त ट्रेक्टर को रोक कर जांच की गई। चालक रम्मू कोल पिता लक्खू कोल निवासी इंदवार तथा ट्रेक्टर मालिक वेद प्रकाश उर्फ दीपक मिश्रा द्वारा रेत के संबंध मे कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।
चंदिया मे कार्यवाही
इसी प्रकार थाना चंदिया पुलिस ने ग्राम बहेरवाह तिराहा पर रेत का उत्खनन व परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक संतलाल यादव 26 साल निवासी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर-ट्राली जब्त की गई है।
जिले मे 169 लीटर अवैध शराब जब्त
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे कार्यवाही कर 10 प्रकरणो मे 169 पाव देशी प्लेन मदिरा, 4 बाटल बियर तथा 38 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। इसमे थाना पाली के छुलनहाटोला घुनघुटी, मुडुलूहा टोला, झिरिया मोहल्ला, कुम्हरान मोहल्ला एवं वार्ड क्रमांक 9 से 13 लीटर हाथ भट्टी महुआ, 4 बाटल बियर, 14 पाव देशी प्लेन, 6 लीटर महुआ एवं 30 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किये गये। इसी तरह थाना मानपुर के ग्राम परासी एवं ग्राम महामन से 100 पाव देशी प्लेन एवं 25 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया गया। जबकि थाना चंदिया पुलिस द्वारा छुहाई टोला एवं बिजली ऑफिस के पास रेड कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई।