अवैध रेत की कार से पायलटिंग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर पैदल न्यायालय ले गई पुलिस

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले की कोतवाली पुलिस ने रेत चोरी कर परिवहन एक ट्रेक्टर व एक पायलटिंग कर रही कार को जप्त कर रेत अवैध कारोबार करने वाले दो रेत माफियाओं को पकड़ कर कार्यवाही की है। पकड़ा गया रेत माफिया के खिलाफ़ पूर्व में भी रेत के कई मामले दर्ज है। बाबजुद इसके वह रेत की चोरी कर परिवहन करने से बाज नही आ रहा थ, वहीं पुलिस वाहन खराब होने जाने के चलते पकड़े गए आरोपियों को पैदल न्यायालय ले जाया गया। खनिज संपदा से परिपूर्ण शहडोल जिले में कई वैध व अवैध रेत खदाने संचालित है। ऐसा ही जिले के सोहागपुर थानां क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर से परिवहन कर रहे मथुरा यदाव व व्रन्दा यदाव को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। जिनके पास से अवैध रेत से लदा एक ट्रैक्टर व एक कार जिसमे सवार होकर मथुरा यदाव व व्रन्दा यदाव पायलटिंगकर रहे थे, जप्त कर कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के मध्य आकाशवाणी के पास से पकड़ा है। जिनसे पुलिस ने रेत संबंधी दसतावेज रॉयल्टी पर्ची की माँग की लेकिन उक्त लोगो द्वारा रेत संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नही करा सके। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है। आपको बता दे कि पुलिस वाहन खराब होने जाने के चलते पकड़े गए आरोपियों को पैदल न्यायालय ले जाया गया। डीएसपी हेड क्वार्टर राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मथुरा यदाव रेत चोरी ट्रेक्टर में ले कर जा रहा था, जिसकी कार से पायलटिंग कर रहा था, मुखबिर की सूचना पर आकाशवाणी के पास से पकड़ कर कार्यवाही की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *