शहडोल /सोनू खान। शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर, गोहपारु एवं बुढ़ार तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ईट भटट्ठों में उपयोग की आड़ में अवैध रूप से खनिज कोयला का अवैध उत्खनन कर चोरी से विक्रय करने के कारोबार पर रोक लगाने के लिए खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त कार्य दल द्वारा विगत दिनों ग्राम चापा, पटासी, ककरहाई, धनगवाँ, लालपुर एवं कंचनपुर ग्रामो में अवैध कोयला खनन स्थलों को चिन्हित किया गया। अवैध कोयला खनन हेतु बनाये गये गढढों को खुदाई में निकले ओव्हर वर्डन मिटटी मुरूम एवं पत्थर से जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से भरने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस क्रम में ग्राम ककरहाई में अवैध कोयला खनन के गढढ़ो को भरकर समतलीकरण किया गया है, ताकि जानमाल का खतरा न हो सके। अवैध कोयला उत्खनन कर्ता श्री विजय यादव निवासी ककरहाई के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्यवाही के दौरान अवैध कोयला परिवहन में संलिप्त वाहनों पर भी खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। अवैध कोयला खनन वाले ग्रामो में कोयला खनन के गढढो को चिन्हित कर उनके समतलीकरण की कार्यवाही निरन्तर जारी है।
आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के मामले का दूसरा आरोपी यूपी से गिरफ्तार
शहडोल । पति व एक अन्य युवक की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले शहड़ोल पुलिस ने मृतिका के साथ बातचीत करने वाले फरार आरोपी जुबैर अली को यूपी से गिरफ्तार कर शहड़ोल न्यायालय पिश किया है। आपको बता दे कि आज से लगभग 2 माह पहले कोतवाली के सौखि मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने पति व एक अन्य के प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली तेज़ जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया था, वही एक अन्य उस समय से लगातार फरार था ,जिसे शहड़ोल पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर शहड़ोल ले आई है ।
Advertisements
Advertisements