अलग-अलग हादसों मे 2 लोगों की मौत
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। विगत 24 घंटों के दौरान पाली थाना क्षेत्र मे घटित अलग-अलग हादसों मे 2 लोगों की मौत हो गई। इनमे से 1 की मृत्यु पानी मे डूब कर तथा 1 की मौत सर्पदंश से हुई है। बताया गया है कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया खुर्द मे श्रीमती प्रेमवती पति बुलइया बैगा 42 की नदी मे गिरने से आई चोटो के कारणे मृत्यु हो गई। वहीं इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतराई मे सर्पदंश से 1 बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम आशीष पिता रामपाल पनिका 14 वर्ष निवासी मोहतराई बताया गया है। दोनों मामलो मे पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
घर से सोने-चांदी के आभूषण पार
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत बीती रात ग्राम मेढकी मे एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सबीब पिता वसीद खान 35 साल निवासी ग्राम मेढर्की अपने घर मे सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसे और रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़ाये हैं। फरियादिया की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक गणेश पिता जगदीश यादव 41 साल निवासी ग्राम अर्जुनी पाली के साथ उसी के मोहल्ले के धानू यादव एवं रज्जन यादव द्वारा जमीन के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
युवक के साथ मरपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहटा मे एक आदिवासी युवक के साथ जातिगत गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रामफल पिता स्व. सतई कोल 35 निवासी बरहटा के साथ गांव के ही छोटे सिंह रघुवंशी एवं तलमन सिंह रघुवंशी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 324, 324, 506, 34 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।