अराजकता से ऊबी प्रदेश की जनता

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने मानपुर मे ली कार्यकर्ताओं की बैठक
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान के तहत पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने प्रवास के दूसरे दिन मानपुर मे कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर उन्होने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी युवाओं की है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता अराजकता, मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से तंग आ चुकी है। उसे अब केवल 2023 का इंतजार है। उन्होने उम्म्ीद जताई कि कांग्रेसजनो की मेहनत से आने वाले चुनाव मे पार्टी को जिले की दोनो सीटों पर विजयश्री हांसिल होगी। नगर के शिव होटल सभागार आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण तथा वंदे मातरम गायन के सांथ हुआ। कार्यक्रम को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश संगठन प्रभारी अखिलेश यादव, सह प्रभारी श्रीमती पराग शर्मा, ओपी द्विवेदी, मनोज सिंह, रोशनी सिंह, अमित यादव आदि ने संबोधित किया। संचालन विस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी द्वारा किया गया।
चुनावों मे जीत की बधाई
इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भूरिया ने त्रिस्तरीय तथा नगरीय चुनावों मे निर्वाचित हुए हेमंत बैगा, रोशनी ठाकुर, पार्षद राहुल द्विवेदी, विजय द्विवेदी को जीत की बधाइयां दी। कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, ओंकार सिंह बबलू, रामकिशोर चतुर्वेदी, तिलक राज सिंह, रामनरेश सिंह, फूल सिंह, अमरू कोल, ज्ञान प्रकाश पटेल, रमेश सिंह, रामप्रकाश पटेल, संजू द्विवेदी, पुरुषोत्तम गुप्ता, राजेंद्र शुक्ला, गौरव अग्रवाल, अमित शिवहरे, केके पटेल, पंकज गौतम, मनीष मेहरा, विक्रम पटेल, पूरन केवट, शिवम द्विवेदी, शुभम, निलेश केवट, धर्मेंद्र चौधरी, कुशल सिंह, रवि द्विवेदी आदि सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *