अयोध्या मे राम, जिले मे उत्साह

अयोध्या मे श्रीराम, जिले मे उत्साह

भगवान के आगमन की खुशी मे महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
दशकों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद अयोघ्या मे भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का प्रादुर्भाव होने जा रहा है। ऐसे मे पूरा देश जैसे राममय हो उठा है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो इस भावना से अछूता हो। जिले मे भी शासन-प्रशासन और विभिन्न धार्मिक संगठन अपने-अपने तरीके से इस उत्सव को मनाने मे जुटे हैं तो नागरिक भी 22 जनवरी के ऐतिहासिक उपलक्ष्य मे अपना नाम दर्ज कराने के लिये उत्सुक हैं। इसी कड़ी मे नगर की महिलाओं ने शुक्रवार को श्रीराम की बेहद आकर्षक शोभायात्रा निकाली। भगवान की यह यात्रा स्थानीय श्री हरि ज्वैलर्स के प्रारंभ हुई। दो रथों पर बैठे रघुनंदन और माता सीता की झांकी ढोल-ताशों के सांथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुराना पड़ाव स्थित राम मंदिर पहुंची। जहां भगवान की पूजा-अर्चना के उपरांत यह कारवां पुन: खलेसर मे पहुंच कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के समाज सेवी हरि सोनी, श्रीमती मीना सोनी, करूणा सोनी, सोनम गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शालिनी, शिखा अग्रवाल, रिंकी, सुधा खण्डेलवाल, राखी खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या मे युवक, युवतियां तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सायकिल से रवाना हुए युवक


युवाओं मे भी भगवान के आगमन को लेकर खासा उत्साह है। इस बीच नगर के दो युवक साईकिल पर अयोध्या के लिये रवाना हुए हैं। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम घंघरी निवासी सागर बर्मन और सरदार बर्मन ने बताया कि वे साईकिल चलाकर उमरिया से अयोध्या का रास्ता तय करेंगे। जहां प्रभु श्रीराम के दर्शन के उपरांत पुन: साईकिल से प्रस्थान कर उमरिया आयेंगे।

आज सामूहिक हनुमान चालीसा
भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर मे उनमे प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रति लोगों मे अलख जगाने रामभक्तों द्वारा आज शनिवार को नगर के गांधी चौक मे हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। इस संबंध मे दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे सगरा मंदिर से होगा। जहां से एक जनजागरण यात्रा निकाली जायेगी। जो रानी दुर्गावती चौक, जय स्तंभ, गांधी चौक, शांति मार्ग, बहराधाम, राममंदिर, खलेसर घाट होते हुए गांधी चौक पहुचेगी। जहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। आयोजन का समापन प्रसाद वितरण के सांथ किया जायेगा।

22 जनवरी को शिक्षण संस्थानों मे अवकाश
अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर शासन ने आगामी 22 जनवरी प्रदेश के सभी स्कूलों मे अवकाश की घोषणा की है। वहीं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य द्वारा इस दिन जिले मे शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान समस्त कंपोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, देशी मद्यभण्डागार, बीयर बार एवं एफ एल-3, दुकाने बंद रखी जाएगी। शुष्क दिवस पर कहीं पर भी अवैध मदिरा विक्रय न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह एक दिवस हेतु भांग दुकान भी बंद रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *