हादसे के बाद PM नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने की बात कही। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।’
देश के कई राज्यों में भारी बारिश के हालात बने हुए हैं, तो कहीं अभी भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है। मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली, पंजाब और बिहार में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं, जिससे कई हादसे हो रहे हैं। वहीं असम में बाढ़ से हालात में सुधार है।
राजस्थान में 2-3 दिन तेज बारिश होने का अनुमान
राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में गुरुवार रात तेज बारिश हुई। झालावाड़, जालोर के कई हिस्सों में 4 इंच तक पानी गिरा है। इसके अलावा अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, जोधपुर जिलों में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई, लेकिन राजधानी जयपुर अभी भी उमस और गर्मी से परेशान है।मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के हिस्सों में अगले 2-3 दिन तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही बारां, झालावाड़, कोटा, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले 24 से 48 घंटे के बीच भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। वहीं, गर्मी झेल रहे जयपुर में तीन दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।