कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फाइलेरिया की गोली खिलाकर शुरू किया अभियान
उमरिया। राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर 6 दिसंबर 2020 को जिला चिकित्सालय मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा डीईसी एवं एल्वेडाजॉल की गोली खिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 8 दिसम्बर 2020 तक चलाया जाएगा। जिसके तहत दो वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को डीईसी एवं एल्वेन्डाजोल गोली की खुराक दी जायेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य को अधिकारियों द्वारा स्वयं दवाई का सेवन कर वहां उपस्थित अन्य लोगों को भी दवाई खाने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि फाइलेरिया रोग (हाथी पॉव) एक अभिशाप है, इससे ग्रसित व्यक्ति का जीवन मृत समान हो जाता है। इससे बचाव के लिऐ 2 से 5 वर्ष के आयु तक एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक 2 गोली, तथा 15 वर्ष से अधिक आयु पर 3 गोली की खुराक सलाह दी जाती है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओ एवं गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति को यह खुराक सामान्यत: नहीं दी जाती है। दवा खाने से कृमि के मरने पर बुखार, उल्टी, सर दर्द या चक्कर आ सकते है ये लक्षण कुछ समय के बाद स्वयं समाप्त हो जाते है। फायलेरिया रोग से बचाव के लिए डीईसी की गोली की सालाना खुराक सभी पात्र व्यक्तियों को लेेना आवश्यक है। इस मौके पर शंभूलाल खट्टर ने सभी जिलावासियों से गोली खाने एवं दूसरो को प्रेरित करने का आग्रह किया।
जिले मे 36 मरीज
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामों में फ ाइलेरिया के 36 मरीज है। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव, डा. संतोष जैन संचालक मलेरिया, डा. हिमाशु जायसवार, डा.एमएम महोलिया, डा. सतेन्द्र पाण्डेय, डा. बीके प्रजापति, डा. मंजू लता, पवन मेहरा डा. मंजीत चौधरी, विनोद यादव, डा. सीपी शाक्या, जिला टीकाकरण अधिकारी, जवाहर विश्वकर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डा. डीपी पटेल, रवि कुमार साहू, विवेक सोनी, श्रीमती ममता परस्ते, निधि अग्रवाल सहित जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
समय सीमा की बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आज 7 दिंसबर 2020 को अपरान्ह 3 बजे से सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत एक तिहाई अधिकारियों के साथ आयोजित की जाएगी। बैठक मे सर्वसंबंधित अधिकारियों से निर्धारित स्थान व समय पर उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।