चंडीगढ़। बालीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है। सी.एम.चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में मालविका को कांग्रेस का हाथ थामा है। चन्नी ने कहा कि मालविका सूद को साथ लेकर चलने वाले हैं। इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि मालविका ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है। अब मालविका सूद कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनने जा रही है।उन्होंने कहा कि मालविका सूद का पार्टी में स्वागत है। मालविका सूद के पार्टी ज्वाइन करने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। बता दें कि मालविका सूद के पिछले कई दिनों से राजनीति में आने की चर्चाएं छिड़ गई थीं। बताया जा रहा है कि मालविका को मोगा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मालविका सूद को कई राजनीतिक दलों द्वारा टिकट ऑफर की गई थी पर उन्होंने कांग्रेस का हाथ पकड़ने का निर्णय लिया है।
अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल
Advertisements
Advertisements