अभिनेता सतीश कौशिक की मौत, सामान्य या साजिश?

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले ने अब एक अलग मोड़ ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि कौशिक की मौत संदिग्ध थी। जांच के दौरान पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दवाएं मिलीं। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि जिस फार्म हाउस में कौशिक की मौत हुई थी, उसके मालिक की पत्नी ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की थी. कौशिक का निधन उद्योगपति विकास मालू के फार्महाउस पर हुआ है। उनकी पत्नी द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार मेरे पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन उन्होंने कौशिक को राशि वापस नहीं की थी। इसी बात को लेकर मेरे पति और सतीश कौशिक के बीच कहासुनी हो गई. महिला ने कहा, मेरे पति ने सतीश कौशिक को दवा देकर मार डाला है ताकि पैसे लौटाने का समय न हो. पति ने दोस्तों की मदद से दवा देकर सतीश कौशिक की हत्या कर दी। अब मेरे पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सतीश कौशिक ने उनके पति को 15 करोड़ रुपये दिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कौन है विकास मालू ?
विकास मालू दुबई में रहने वाला एनआरआई बिजनेसमैन है। वह कुबेर नामक समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। उनकी वेबसाइट पर दावा किया गया है कि इस समूह के 45 उद्योग हैं। उनके पास मसाले, आयुर्वेदिक उत्पाद, चाय, रिसॉर्ट जैसे कई व्यवसाय हैं। उनका रियल एस्टेट, रसायन और पैकेजिंग क्षेत्रों में भी निवेश है। वह सतीश कौशिक के पारिवारिक मित्र हैं। पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां हैं। कुछ साल पहले इनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 13 मार्च 2019 को फिर से सानवी से शादी कर ली। सानवी ने जनवरी में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अगर सतीश कौशिक को अपनी जान का डर होता तो क्या वो मालू के फार्महाउस पर जाते? ऐसा सवाल अब उठाया जा रहा है। लेकिन जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *