मुंबई। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सोमवार को राहत नहीं मिली. मुंबई की किला कोर्ट ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा, ‘जांच बेहद महत्वपूर्ण है और इसे किया जाना चाहिए. यह आरोपियों और जांचकर्ताओं, दोनों के लिए फायदेमंद है.’ इसके साथ ही आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा को गुरुवार तक एनसीबी की हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं. अब एनसीबी अगले तीन दिनों में सभी से आगे की पूछताछ करेगी. सुनवाई के दौरान एनसीबी ने बताया कि उन्हें आर्यन के मोबाइल से हैरान करने वाले फोटो मिले हैं. फोटो से कई चौकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. इसी के चलते एनसीबी ने ड्रग्स रैकेट की जांच के लिए आर्यन की कस्टडी को जरूरी बताया है. एनसीबी ने बताया कि क्रूज पार्टी का अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट से संबंध है. इसके साथ बताया गया कि ड्रग्स लेने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसे देख कर सरकारी वकील ने सभी आरोपियों की 11 अक्टूबर तक कस्टडी की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने एनसीबी को सिर्फ 7 अक्टूबर तक की रिमांड दी है।
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, 7 तक हिरासत
Advertisements
Advertisements