कलेक्टर के निर्देश पर नपा अधिकारी ने लिया सफाई कार्य का जायजा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे नगर पालिका परिषद उमरिया के सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये लगातार ठोस और प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इस दौरान वे स्वयं इस कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित निर्देश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी मे श्री गढ़पाले ने कल सायकल पर शहर का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने वार्डो मे सार्वजनिक स्थानो पर बिखरी गंदगी को तत्काल हटवाने का निर्देश स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे को दिया। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व शहर को पूरी तरह क्लीन करना है। सीएमओ द्वारा नगर पालिका के वार्ड नंबर 3, 6, 8, 13, 12 और 15 का सघन निरीक्षण किया गया। जहां उन्होने वार्डवासियों की शिकायतों और समस्याओं को सुन कर तत्काल निराकृत करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देशित भी किया। सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले एवं स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे ने कई वार्डो मे स्थानीय लोगों की शिकायत पर सफाई कर्मियों को मौके पर बुला कर जाम नालियों को साफ कराया। सांथ ही सफ ाई कर्मियों को आगाह किया कि हर वार्ड मे पहुच कर अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी के सांथ करें।
Almost everything is incredibly open with a very distinct clarification of the issues. It was certainly instructive. Your web site is quite helpful. A lot of thanks for sharing!