संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे ब्रेकडाउन का सिलसिला जारी
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश के सबसे बड़े बिजली उत्पादन सयंत्र संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे इकाईयों के ठप्प होने का सिलसिला जारी है। गत दिवस प्लांट की सबसे बड़ी 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट बंद हो गई। इसके पीछे भी बायलर ट्यूब लीकेज को कारण बताया जा रहा है। ज्ञांतव्य है कि कभी बिजली उत्पादन के कीर्तिमान स्थापित करने के लिये मशहूर यह विद्युत केन्द्र इन दिनो हादसों और बार-बार आ रही खराबी के लिये चर्चाओं मे है। गत नवंबर से लेकर अभी तक करीब आधा दर्जन बार इकाईयां कई-कई दिनो के लिये बंद करनी पड़ी हैं। सूत्रों के अनुसार 3 नवंबर को संयंत्र की 210 मेगावाट इकाई बंद हो गई थी। इसी तरह 16 नवंबर, 23 नवंबर, 26 नवंबर और 7 दिसंबर को भी 210 मेगावाट यूनिटों मे उत्पादन विभिन्न दिक्कतों के कारण बंद हो गया था। इनमे से कई इकाईयां तो लाखों रूपये खर्च करके सुधारने के बाद फिर से बंद हो गई। इसी के सांथ प्लांट मे हादसे भी होते रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, और इसके लिये कौन जिम्मेदार है, इसे लेकर संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। बहरहाल प्रबंधन प्लांट की बंद इकाई को चालू करने की कोशिशों मे जुटा हुआ है।
अब बंद हुई 500 मेगावाट की इकाई
Advertisements
Advertisements