अब फैसला ऑन द स्पॉट होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की कलेक्टर-कमिश्नर के साथ कॉन्फ्रेंस 
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अफसरों से साफ-साफ शब्दों में कहा की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अब फैसला ऑन द स्पॉट होगा। मुख्यमंत्री ने मैदानी अफसरों से कहा है कि आपस में सुशासन-सुशासन खेलें, प्रतिस्पर्धा होगी तो परफार्मेंस बेहतर होगा। उन्होंने कलेक्टर-पुलिस अधीक्षकों से कहा कि हर सोमवार को सुबह 11:30 बजे से बात करेंगे। इस दौरान योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं को छोड़कर लोगों की समस्याओं का एजेंडे होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का फीडबैक लिया जाएगा, जिसके आधार पर बात होगी। उन्होंने कहा कि इंदौर ने भू माफिया के खिलाफ बेहतर काम किया है। इस अभियान में इंदौर रोल मॉडल है। यह कैसे संभव हुआ, इसका प्रेजेंटेशन इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह देंगे। जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में भूमाफिया भाग रहें हैं और लोगों को जमीनें वापस मिल रही हैं। किसी अभियान का सार्थक होने का यही उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जिलों के अफसरों से कहा कि वे अपने जन्मदिन में एक पेड़ लगाएं। इसके लिए एक स्थान का चयन कर लें, ताकि आम नागरिक भी यहां पेड़ लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में सहयोगी बन सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की अगली बैठक में नगर निगम कमिश्नर और सीएमओ को भी शामिल करें। इस बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण की एक रिपोर्ट का प्रजेंटेशन किया जाएगा। मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी जिलों से एक दिन पहले ही जानकारी बुला ली है। मुख्यमंत्री माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा भी करेंगे। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में 11 बिंदुओं पर चर्चा होगी। इस कॉन्फ्रेंस को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जल्दी ही प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव होने वाले हैं। दरअसर, पिछली दो बैठकों में छह आईएएस और आईपीएस अफसरों पर गाज गिर चुकी है।
भू-माफिया भागते फिर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ जो हमने अभियान चलाया है इसका बहुत सकारात्मक परिणाम मिला है। जिन्हें बरसों से न्याय नहीं मिला था वे गदगद हैं। भू-माफिया भागते फिर रहे हैं और जमीन पर लोगों को कब्जे मिल रहे हैं। इंदौर के जिला प्रशासन का काम प्रशंसनीय रहा है।
परफॉर्म के आधार पर सर्वश्रेष्ठ जिले का चयन
अब प्रदेश में हर महीने बेहतर परफॉर्म के आधार पर सर्वश्रेष्ठ जिले का चयन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि केवल एजेंडा हमारा काम नहीं है, एजेंडे के अलावा बहुत-सी चीजे हैं। मैंने एक और प्रयोग करने का फैसला किया है। कई जगह से गड़बड़ की शिकायतें भी आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में जनता से फीड बैक लेने का मैकेनिज्म बन रहा है। अलग-अलग तरीकों से जनता से फीड बैक लेंगे, कहीं गड़बड़ की शिकायत आई तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। जो अच्छा काम करेंगे उनकी सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की जाएगी। अच्छे कार्य की प्रतिस्पर्धा हो, सुशासन देना ही हमारा मूल उद्देश्य है।
स्वच्छता में एमपी नंबर वन
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि आप शासन के प्रतिनिधि मतलब सीएम के प्रतिनिधि हैं। काम और बेहतर कैसे हो उस पर हमें काम करना है। स्वच्छता के मामले में एमपी को नंबर वन रहना है। स्वच्छता के मामले में इंदौर हमारे लिए प्रकाश स्तंभ है। हम अपने शहर को कैसे स्वच्छ रखें। जिले में कोई एक ऐसा स्थान तय किया जा सकता है। जहां विशेष अवसर पर नागरिक पेड़ लगाएं। बड़ी तादाद में पर्यावरण बचाने का काम अपने आप होता रहे।
मिशन नगरोदय कार्यक्रम
12 मार्च को मिशन नगरोदय कार्यक्रम है। इसमें हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिे है कि जलाभिषेक अभियान चलाना है। जल अभियान परिषद के साथ मिलकर मनरेगा की राशि से कैसे अधिकतम जल संरचनाये खड़ी की जा सकती हैं उस पर काम करना है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव मौजूद थे।
लापरवाह अफसरों पर बरसे
कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री एक बार फिर लापरवाह अफसरों पर बरसे। वैक्सिनेशन में लापरवाही सामने आने पर अनूपपुर सीएमएचओ पर को हटाने का निर्देश कलेक्टर को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा की सीएमएचओ फील्ड में रहने लायक नहीं है। उसे लिखा-पढ़ी का काम दो। गौरतलब है कि पिछली दो बैठकों में छह आईएएस और आईपीएस अफसरों पर गाज गिर चुकी है। पिछली बैठक 8 फरवरी को हुई थी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैतूल व गुना कलेक्टर और नीमच व निवाड़ी एसपी को हटाया गया था। शिवराज का यह एक्शन शराब माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही होने के चलते हुआ था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *