अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई सुनी आवेदको की समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिले भर से आए आवेदको की सुनवाई की तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कराया। चंदिया वार्ड नंबर 13 से आए चंद्रजीत सिंह ने मार्ग से अतिक्रमण हटाने तथा वही से आए शेख इश्हाक ने निशक्त बालक को व्हीलचेयर दिलाने संबंधी आवेदन किया। सोने लाल साहू ग्राम भुण्डी ने पड़ोसी किसान द्वारा खेत से बरसात का पानी नही निकलने देने, गोरे लाल बैगा ग्राम कछौहा ने बेटे गंगू बैगा की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर राहत राशि दिलाने, ओम प्रकाश तोमर चंदिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, लखन लाल साहू ग्राम पिपरिया ने उमरार जलाशय की नहर से खेत की फसल बर्बाद होने, भरत लाल शर्मा चंदिया ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नही मिलने, जुगुआ पिता अर्जुन बैगा वार्ड नंबर 16 मानपुर ने स्थगन के बावजूद जमीन पर जबरन कब्जा करने, कोमल लोनी ग्राम पाली ने सीमांकन एवं नक्शा तरमीम कराने तथा श्याम बहादुर सिंह ग्राम गौरेया मानपुर ने जमीन का सीमांकन कराने संबंधी आवेदन दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार का उद्घाटन समारोह आज
उमरिया। केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार जिला पुलिस बल उमरिया का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेश शहडोल जोन दिनेशचंद सागर के द्वारा आज 10 मार्च को प्रात: 11.30 बजे पुलिस लाईन उमरिया मे किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ ने महिलाओं को वितरित किये प्रमाण पत्र
उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी द्वारा पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया के समन्वयक केपी तिवारी तथा विनीता सिंह उपस्थित रही। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा महिलाओं को मूल्य संवर्धन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमे महुआ से निर्मित की जाने वाली विभिन्न वस्तुओ, मशरूम की खेती तथा वर्मीकल्चर के संबंध मे प्रशिक्षण शामिल है।