अपर कलेक्टर ने किया कौडिया- 22 गौशाला का निरीक्षण

उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने कौडिया-22 मे स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा की तथा उनके द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों तथा उनके मार्केटिंग की जानकारी ली। उन्होने उन्हें गोबर से जैविक खाद तथा गौमूत्र से फि नायल तैयार करने, हरे चारे एवं सब्जी का उत्पादन कर अतिरिक्त आय प्राप्त करने की समझाईश दी। अपर कलेक्टर ने गौवंश के लिए भूसा, खरी एवं दाना के भण्डारण का भी निरीक्षण किया।

पानी मे डूबने से मृत्यु पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ ने बताया कि समय पिता ननकू बैगा निवासी झाला के पुत्र किशन बैगा 10 वर्ष की मृत्यु उमरार नदी जबहाघाट मे नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने के कारण पानी मे डूबने से मौत होने पर उनके निकटतम वैध वारिस पिता समय लाल बैगा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

टीकाकरण के दोनों डोज का प्रमाण पत्र कोषालय मे प्रस्तुत करें अधिकारी, कर्मचारी
उमरिया। जिला कोषालय अधिकारी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वे समस्त अधिकारी, कर्मचारी स्वयं एवं उनके परिवार के समस्त सदस्यों का कोविड- 19 टीकाकरण के दोनों डोज लगवाये जानें का प्रमाण पत्र कोषालय मे प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, ताकि माह नवंबर 2021 का वेतन आहरित किया जा सके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *