उमरिया। जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम आज 16 सितंबर को मध्यान्ह 11.30 बजे स्थानीय सामुदायिक भवन मे बाधंवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 7276 परिवारों के 21225 सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा। पात्रता पर्चीधारी प्रत्येक सदस्य को पांच किलो अनाज प्रति माह प्राप्त होगा। इसके साथ ही एक किलो आयोडीन नमक तथा 1.5 लीटर कैरोसीन का वितरण भी किया जाएगा। बताया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे नवंबर 2020 तक प्रति सदस्य 5 किलो ग्राम खाद्यान्न एवं एक किलो ग्राम दाल प्रति परिवार निशुल्क वितरित की जायेगी। सांथ ही वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था के तहत पात्र परिवारो को मध्यप्रदेश एवं 23 अन्य राज्यों में किसी भी नजदीकी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त हो सकेगा। इस सुविधा के लिए लाभार्थी को डाटाबेस मे आधार नंबर दर्ज कराना होगा। उचित मूल्य दुकान द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध नही कराये जाने पर टोल फ्री नंबर 14445 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आाज
Advertisements
Advertisements