सीएम ने सागर तथा मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले मे किया येाजना का शुभारंभ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। किसानो का संघर्ष अंतहीन और अकल्पनीय है। अवर्षा, ओला-पाला जैसी अनेक प्राकृतिक आपदाओं और नुकसान सहने के बावजूद वे अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होते। इसीलिये अन्नदाता को भगवान का दर्जा प्राप्त है। मध्यप्रदेश की सरकार उनकी तकलीफों को भलिभांति समझती है। यही कारण है कि कृषि और किसान को हमने सदैव प्राथमिकता मे रखा है। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जनपद मुख्यालय मानपुर स्थित लैम्पस सोसाइटी मे किसानों की ब्याज माफी योजना का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर मे आयोजि राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे किसान ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों पर बकाया 2200 करोड़ रुपये का ब्याज चुकाने हेतु अनुदान दिया जायेगा।
पहले लगता था 18 प्रतिशत ब्याज
कार्यक्रम मे मंत्री सुश्री सिंह ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि 2003 से पहले तक किसानो से कर्ज पर 18 प्रतिशत ब्याज लिया जाता था। इतना ही नहीं बकाया की वसूली के लिये उनके खेत, घर और जानवर तक कुर्क कर लिये जाते थे। जबसे राज्य मे भाजपा की सरकार आई, किसानो को बिना ब्याज के कर्ज की सुविधा मिली। समर्थन मूल्य पर उनकी उपज की खरीदी शुरू की गई। उन्हे रियायती दरों मे खाद, बीज और उपकरण प्रदाय करने तथा सिचाई के रकबे मे विस्तार जैसी कई कल्याणकारी योजनायें लागू की गई। सरकार के प्रयासों और संवेदनशीलता की वजह से प्रदेश का किसान खुशहाल हुआ और खेती लाभ का धंधा बनने की ओर अग्रसर हो सकी।
जिले के 6554 किसानो को मिलेगा लाभ
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि इस योजना से कर्ज चुकाने मे आ रही किसानो की तकलीफ दूर होगी। उन्होने बताया कि ब्याज माफी योजना से उमरिया जिले के 6554 किसानों को 4 करोड 89 लाख रुपये का अनुदान मिल सकेगा। जबकि मानपुर सोसायटी के 150 किसानों को 13 लाख 19 हजार रुपये ब्याज अब माफ हो जायेगा। उन्होने जिले के सभी पात्र किसानो से अपील की है कि वे ब्याज माफी के आवेदन भर कर इस योजना का लाभ उठायें। कार्यक्रम का संचालन रमेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार, सहकारिता, जिला केन्दीय बैंक के अधिकारी, पार्षद, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या मे लाभान्वित किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम मे हरवंश पिता मोहन गुप्ता, श्याम सुंदर पिता भदईया जायसवाल रक्सा, भोले पिता रामदीन काछी आदि किसानों ने जन जातीय कार्य मंत्री के माध्यम से अपने आवेदन कलेक्टर को सौंपे।
ये किसान होंगे पात्र
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि इसके योजना के तहत आवेदन 17 मई तक भरे जा सकेंगे। इसका लाभ उन किसानो को मिलेगा जिनका मूलधन एवं ब्याज सहित 2 लाख रुपये बकाया हो तथा 31 मार्च 2023 की स्थिति मे डिफाल्टर हों। नवीन ऋ ण वितरण मे किसानों द्वारा मूलधन की राशि खाते में जमा करने पर उतनी ही राशि का खाद बीज प्राप्त करने की पात्रता होगी। योजना का लाभ आयकरदाता, भूतपूर्व सैनिक, 15 हजार रुपये से अधिक पेशन पाने वाले सेवानिवृत्त, शासकीय सेवक, सांसद, विधायक, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिका, नगर निगम के अध्यक्ष, महापौर, कृषि उपज मंडी, सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, केन्द्र एवं राज्य सरकार के गठित निगम, मंडलों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को नहीं मिल सकेगा।
अन्नदाता मिलेगी ब्याज से राहत
Advertisements
Advertisements