ब्राम्हणो पर टिप्पणी पड़ी भारी, जिले से बाहर करने कलेक्टर ने लिखा पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
जिला चिकित्सालय के संविदा कर्मी अनिल सिंह सोशल मीडिया पर ब्राम्हणों के विरूद्ध टिप्पणी कर मुश्किल मे फंस गये हैं। इस विवाद के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने उनसे डीपीएम का प्रभार छीन कर संविदा कर्मी शारदा प्रसाद गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक आरएनटीसीपी को सौंप दिया है। इसके अलावा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उनका स्थानांतरण उमरिया जिले से बाहर करने का पत्र मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को लिखा है। कलेक्टर के पत्र मे लिखा गया है कि संविदा कर्मी एपीडीपीमोलॉजिस्ट अनिल सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राम्हण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल करने के कारण समाज ने उन्हे समस्त प्रभारों से हटाने की मांग की है, सांथ ही ऐसा नहीं करने पर उग्र आ्रदोलन की चेतावनी दी गई है। जिस कारण अनिल सिंह को जिले मे कार्य करने मे दिक्कत होगी अत: उनका स्थानांतरण जिले से अन्यंत्र करने का कष्ट करें।
क्या है मामला
गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय मे पदस्थ सविंदा कर्मी एपीडीमोलॉजिस्ट अनिल सिंह ने बीते दिनो अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट से ब्राह्मण समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिससे समाज मे रोष फैल गया था। दूसरे ही दिन ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर इस मामले मे सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी। हालांकि अनिल सिंह ने पोस्ट के तुरंत बाद ही अपनी गलती मान कर खेद प्रकट कर दिया था। इसके बावजूद समाज के लोग अनिल सिंह के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने तथा उन्हे स्वास्थ्य विभाग के सभी पदों से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
अनिल सिंह से छिना डीपीएम का प्रभार
Advertisements
Advertisements