अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराई कार, 2 गंभीर
उमरिया। शहर के सगरा मदिर रेाड पर कल एक कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे सावर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शबाव खान निवासी पुराना पड़ाव 26 एवं पिन्टू पिता धनवंत सिंह निवासी जमुनिहा एक कार मे सवार हो कर उमरिया से घंघरी की तरफ जा रहे थे तभी सगरा रोड के समीप एनएच-43 रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे मे दोनो युवक काफी चोटिल हैं, जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराई कार, 2 गंभीर
Advertisements
Advertisements