राजस्व सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनो पर की गई समीक्षा
उमरिया। राजस्व सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा तहसील चंदिया जिला उमरिया में की गई जहां पर सभी प्रकरणों का ऑनलाइन दर्ज किया जाना सभी साक्ष्य दस्तावेज संलग्न कराए गए। जांच के दौरान सभी पटवारियों से प्रकरणों पर कृत कार्यवाही की जानकारी ली गई। इसी तरह राजस्व सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम कोयलारी , भरौला में नामांतरण के 23 बंटवारा के 01 सीमांकन के 04 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर बांधवगढ तहसीलदार दिलीप सिंह एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा।
अधिकारी कर रहे राशन दुकानो का निरीक्षण
उमरिया। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के पात्र परिवारों को एकमुश्त राशन तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत अधिकारियों द्वारा जिले में विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की जानकारी ली तथा सेल्स मेन को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जब तक सभी उपभोक्ता को वितरण नहीं हो जाता है, तब तक लगातार वितरण चालू रखें।
My brother advised I would such as this Internet site. He was completely suitable. This publish essentially created my day. You cann’t picture only the amount time I’d put in for this information! Thanks!