अधिकाधिक प्रवास करें कार्यकर्ता
भाजपा उमरिया मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के प्रथम कार्यसमिति की बैठक स्थानीय सामुदायिक भवन मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की उपस्थिति मे संपन्न हुई। बैठक मे कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के सांथ आगामी कार्य योजना तय की गई। कार्यसमिति को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि पार्टीजन अधिक से अधिक प्रवास कर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करें तथा अपने व्यवहार मे मधुरता लायेंं। विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि भाजपा की पताका को हर घर तक पहुंचायें। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, राकेश शर्मा, दीपक छतवानी, राजेंद्र कोल सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। अंत में करोना काल मे दिवंगत हुए नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर अरुण चतुर्वेदी, धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, सुमित गौतम, केशव यादव, विनय मिश्रा, कैलाश द्विवेदी, नरेंद्र गिरी, नीरज चंदानी, आशीष राय, सुधा द्विवेदी, आभा निगम आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।