उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार अतिक्रामकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिले के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण या अवैध निर्माण करनें वाले अतिक्रामकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। सांथ ही इस संबंध मे साप्ताहिक जानकारी से अवगत कराया जाय। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थेे।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें अधिकारी:कलेक्टर
Advertisements
Advertisements
Fairly! This has long been an extremely excellent article. Thanks for giving these specifics.
Your fashion is so exceptional in comparison with other people I’ve examine things from. Many thanks for putting up any time you’ve obtained the opportunity, Guess I’ll just bookmark This web site.