‘अटल’ सोच पर अग्रसर देश

आजाक मंत्री ने पडवार मे हलफ ल चैनेज तथा सुखदास पुल का किया लोकार्पण


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच की बदौलत आज देश के गांव मुख्य मार्गो से जुड़ते जा रहे हैं। स्व. वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सडक योजना ने दूरस्थ अंचलों मे आवागमन को सरल और सुगम बना दिया है। उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़वार मे हलफल चैनेज तथा समीपस्थ सुखदास गांव की नदी पर निर्मित पुल को लोक अर्पित करने के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनांतर्गत मानपुर जनपद के ग्राम पड़वार की हलफ ल नदी पर 2.88 करोड की लागत से 1210 मीटर लंबे चैनेज तथा ग्राम सुखदास मे सुखदास नदी पर 1.27 करोड़ की लागत से 6250 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण प्रदेश शासन की आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा किया गया। स्थानीय लोगों की इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरे होने से पडवार, खुटार, सुखदास, ददरहा, हरदी, बकेली, सलखनिया, बेल्दी, चिल्हारी, करौंदी आदि कई ग्राम अब जनपद मुख्यालय मानपुर एवं बरही बाजार के मुख्य मार्ग से जुड गये है। लोकार्पण कार्यक्रम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आसुतोष अग्रवाल की अध्यक्षता तथा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मिथिलेश पयासी के विशिष्ट अतिथ्य मे हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी, सरपंच उजरिया बाई, उप सरपंच रामेश्वर जायसवाल, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना केके खरे, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विकास और जन सेवा का लक्ष्य
इस अवसर पर प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्हीं की दूरदर्शी सोच की बदौलत आज प्रदेश का प्रत्येक गांव प्रधानमंत्री सडक योजना के माध्यम से मुख्य मार्गो से जोडे जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार पुल, पुलियों का निर्माण न सिर्फ आवागमन को सरल एवं सुगम बना रहा है बल्कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों मे शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार के अवसर भी बढ़े है। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि उन्नति और जन सेवा के लक्ष्य के साथ वे राजनीति मे आई थी। जनता के स्नेह के कारण क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है। उनका हर संभव प्रयास है कि जिले के विकास मे कोई कमीं नही रहे।
सरकार ने हर वर्ग के लिये बनाई योजना
आजाक मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को ध्यान मे रखकर योजनाएं बनाई है। वनवासी लोगों की आय को बढाने हेतु वनोपज तथा तेंदूपत्ता संग्रहण की दरों मे वृद्धि की गई है। गरीबों को कोरोना संक्रमण काल मे पांच पांच किलो प्रति सदस्य के मान से सस्ती दर पर खाद्यान्न दिया जा रहा है। एक सितंबर से वन नेशन वन कार्ड की शुरूआत की जा रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति कहीं भी रह कर सस्ते दर का अनाज उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त कर सकेंगे। सरकार ने एक रूपये की दर से चावल, गेहूं एवं नमक के वितरण की योजना तैयार की है जिसका लाभ गरीब परिवारों को तथा पात्रता श्रेणी में आने वाले लोगों को प्राप्त हो सकेगा। उन्होने बताया कि संबल योजना के तहत पंजीकृत परिवारों मे ुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता तथा अन्त्येष्टि सहायता, छात्रवृत्ति चिकित्सा सुविधा तथा उनके बच्चों की पढाई की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश मे हायर सेकेण्डरी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप वितरित किया जाएगा।
हुआ आत्मीय अभिनंदन
मंत्री बनने के बाद पड़वार तथा सुखदास मे प्रथम आगमन पर मंत्री सुश्री मीना सिंह का आत्मीय अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी तथा मौजीलाल चौधरी ने भी संबोधित किया। संचालन रमकांत मिश्रा द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *