अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बल्हौंड मे अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गुड्डा कोल पिता बोडेलाल कोल 17 निवासी बल्हौंड़ बताई गई। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया है कि मृतक युवक रात मे शौच के लिये बाहर जा रहा था। जैसे ही वह रोड पार कर रहा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारते हुये निकल गया। इस हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पीएम आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस घटना मे पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
बका लहरा रहा आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले की इंदवार पुलिस ने हांथ मे बका लहरा कर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को धर-दबोचा है। बताया गया है कि आरोपी धीरज पिता स्व. रामसुवन पाण्डेय 21 निवासी ग्राम बम्हनगवां द्वारा चंसुरा शासकीय अस्पताल के पास हाथ मे लोहे का धारदार बका लिए आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत झाल मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती रीना पति राजेंद्र बसोर 26 निवासी झाल के सांथ छोअकामन पिता परमेश्वर बसोर निवासी झाल द्वारा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक से की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस संतोष कुमार पिता लालमन महरा 36 निवासी बरबसपुर के सांथ सुभाष महरा, मनोज महरा एवं प्रफुल्ल महरा सभी निवासी ग्राम बरबसपुर द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।