बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय की सड़कों पर बेजुबान पशुओं की मौत का सिलसिला जारी है। ऐसी ही एक घटना मे गत दिवस नगर के लालपुर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात ट्रक वाहन की ठोकर से तीन गायों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे होना बताया जाता है। उल्लेखनीय है कि दूध छूटने के बाद पशु पालकों द्वारा अपने गाय-बछड़ों तथा बैलों को खुला छोड़ दिया जाता है। दिन मे तो ये जानवर यहां-वहां खेतों व बाजारों मे विचरण करते हैं परंतु रात होते ही गर्मी और मच्छरों से बचने के लिये वे सड़कों पर आकर डेरा जमा लेते हैं। इस दौरान कई जीव तेज रफ्तार वाहनो की चपेट मे आकर अपनी जांव गवां देते हैं। इनकी वजह से रात के समय वाहनो के आवागमन मे भी भारी दिक्कत होती है। जानकारी के अनुसार जिले के हाईवे से लेकर शहरों और कस्बों की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या मे गाय-भैंस आदि जानवर बैठे देखे जा सकते हैं। वाहनो और नागरिकों को हो रही असुविधा तथा मूक पशुओं की मौतों को रोकने के लिये प्रशासन से विशेष पहल की अपेक्षा की जा रही है।
गांजे के सांथ आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धतूरा मे एक आरोपी को गांजे की खेप के सांथ धर दबोचा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कन्जू चौघरी निवासी धतूरा थाना चंदिया को 1 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
खेत मे युवक को सर्प ने डंसा
बांधवभूमि, उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरतराई मे विगत दिवस एक युवक को सर्प ने डंस लिया है। घायल युवक का नाम सुदर्शन पिता प्रेमलाल यादव 30 निवासी बरतराई बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सुदर्शन विगत दिवस अपने खेत की रखवाली करने गया था। रात मे मचान पर सो रहा था। इसी दौरान अंधेरे मे जंगली जानवर की आहट मिली तो वह मचान से उतर रहा था, तभी जहरीले सर्प ने उसे काट दिया। युवक के चिल्लाने से आस पास के लोगो की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।