अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के केशवाही क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी बाइक में सवार तीन लोग में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ जिसे १०८ के माध्यम से अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। केशवाही क्षेत्र के पथरिया तिराहे के पास बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाइक में सवार रेवालाल (२८) राममिलन (३५)की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही १०८ में तैनात ईएमटी अजय मिश्रा एवं पायलट संजू साकेत घटनास्थल पहुंचे और घायल मंगल ङ्क्षसह को १०८ के माध्यम से अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां मंगल ङ्क्षसह की हालत नाजुक बताई जा रही है,चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही घटनास्थल टीम पहुंची है। बाइक में सवार दो युवको की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है जिससे मौके पर दो लोगो की मौत हो गई है, एक गंभीर घायल है। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *