अज्ञात आरोपी पर ईनाम घोषित
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पुलिस रेग्युलेशन मे निहित प्रावधानो के तहत एक फरार आरोपी पर ईनाम की घोषणा की है। बताया गया है कि विगत दिनो बदमाशों द्वारा अजय मिश्रा पिता रोहणी प्रसाद मिश्रा 48 निवासी वार्ड नंबर 4 फ ौजी तिराहा चंदिया के घर का ताला तोड़कर अंदर रखी पेटी से नगदी 26 हजार रूपये एवं सोने चंादी के जेवरात कुल मशरूका करीब 95 हजार रूपये का चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना पर थाना चंदिया मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 454, 380 का अपराध दर्ज किया गया है। जो भी व्यक्ति उक्त अज्ञात आरोपी के संबंध मे सूचना देगा, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके, को दो हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इनाम वितरण के संबंध मे पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।
बका चमकाते तीन आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों से बका चमकाते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की लादेन उर्फ शिवशंकर पिता प्रेमलाल बारी 34 निवासी वार्ड क्र्र.15 खेरदफाई पाली द्वारा साईं मंदिर तिराहा पाली के पास कचौरा मोहल्ला मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। वही रेलवे अण्डर ब्रिज के पास कचौरा मोहल्ला के पास राहुल उर्फ पोटरा पिता राजेश राजभर 30 निवासी वार्ड क्र.14 खेरदफाई पाली बका चमकाते लोगों का डरा रहा जबकि प्रकाश उर्फ गोलू पिता प्रहलाद भारद्वाज 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र.15 दफाई मोहल्ला पाली द्वारा सगरा तालाब तिराहा मंगल भवन पाली के पास आने जाने वाले ग्रामीणों डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित तीनों युवकों को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
बाइक की ठोकर से युवक गंभीर
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मौहार दफाई मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र पिता कामता प्रसाद यादव ग्राम छादा किसी काम से ग्राम नौरोजाबाद जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम भोडसा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शेष प्रताप सिंह पिता रामप्रताप सिंह चौहान 34 निवासी ग्राम भोडसा के सांथ स्थानीय निवासी राजेश सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार प्रेम लाल पिता चमरू कोल 70 निवासी ग्राम जरहा और बंटी पिता इंद्रभान कोल निवासी ग्राम जरहा मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर बंटी कोल ने प्रेमलाल कोल के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी प्रेमलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्हौड मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अन्नू दाहिया पति संतोष दाहिया 35 निवासी बल्हौड के साथ विकास ऊर्फ गुलफी पिता छोटे कोल निवासी बल्हौड ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवती ने लगाई फांसी
उमरिया। जिला के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुण्डा मे अपने दादा के यहां छुट्टी मनाने आई छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका नाम रोशनी बाई पिता पुरूषोत्तम बैगा निवासी मुण्डा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मुण्डा निवासी पुरूर्षोत्तम बैगा जो भोपाल मे शासकीय सेवक के रूप मे कार्यरत है, गर्मी के दिनों मे परिवार सहित मुण्डा ग्राम आए थे। कल परिवार के लोगो जंगल गये थे। इसी दौरान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।
संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों से हटाये गये होर्डिग, बैनर, पोस्टर
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 की तैयारी हेतु मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत निकाय क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं नियमो मे वर्णित सामग्रियां जो आचार संहिता का उल्लंघन करती है, को हटाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा दिए गए। जिस पर संपत्ति विरूपण हेतु दल का गठन किया गया एवं नगर पालिका के द्वारा गठित दल के माध्यम से शासकीय संपत्तियों के ऊपर लगे लगभग 22 स्थलों से पोस्टर एवं झंडियां हटाई गई।