अचानक चुनाव की घोषणा से मची खलबली

बिरसिंहपुर पाली मे बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी, शुरू हुआ बैठकों का दौर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे हाल ही संपन्न हुए त्रिस्तरीय तथा नगरीय चुनावों के बाद आराम फरमा रहे नेताओं के लिये पाली चुनाव की घोषणा ने खलबली मचा दी है। नगर पालिका के वार्डो का आरक्षण संपन्न होने के बाद चुनाव की आहट तो सुनाई दे रही थी, परंतु इतनी जल्दी कार्यक्रम आ जायेगा, इसका अनुमान शायद ही किसी को रहा होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार की रात अचानक प्रदेश के 46 निकायों के निर्वाचन की घोषणा कर दी है। जिसमे शहडोल संभाग के तीनो जिलों की 7 नगर पंचायत तथा नगर पालिकायें शामिल हैं। आने वाली 5 सितंबर को जिन निकायों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, उनमे उमरिया जिले की पाली, शहडोल जिले की बुढ़ार, जयसिंहनगर तथा शहडोल और अनूपपुर की बरगवां (अमलाई) कोतमा एवं बिजुरी शामिल हैं।
अजजा मुक्त है अध्यक्ष का पद
करीब 10 वर्ष पूर्व नगर पंचायत से नगर पालिका बनी बिरसिंहपुर पाली का अध्यक्ष पद इस बार अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिये मुक्त है। अर्थात इस वर्ग की कोई भी महिला या पुरूष ही शहर का प्रथम नागरिक बन सकता है। पिछली बार यह सीट अजजा महिला के लिये रिजर्व थी। वहीं गत चुनाव के विपरीत अब अध्यक्ष का चुनाव सीधे न हो कर पार्षदों के जरिये होगा। लिहाजा 15 पार्षदों की परिषद मे बहुमत के लिये 8 का आंकड़ा पार करना आवश्यक है।
22330 मतदाता चुनेंगे सरकार
नगर पालिका परिषद मे कुल 22 हजार 330 मतदाता हैं। वर्ष 2012 मे नगर पालिका बनने के बाद अध्यक्ष पद अनारक्षित घोषित हुआ था। उसके बाद से यह पद अजजा वर्ग के लिये आरक्षित है। जानकारी के मुताबिक पाली मे बड़ी संख्या मे अन्य पिछड़ा वर्ग की निवास करती है, परंतु आंकड़ों के कारण शहर का कोई वार्ड इस वर्ग के लिये आरक्षित नहीं है। इस वर्ग के लोगों को परिषद मे पहुंचने के लिये अनारक्षित सीटों पर जोरआजमाईश करनी होगी।
यह है कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक कल 5 सितंबर को निर्वाचन, सीटों के आरक्षण तथा मतदान केन्द्रों की सूचना प्रकाशन के सांथ ही नाम निर्देशन प्राप्त किये जायेंगे। उम्मीदवारों द्वारा 12 सितंबर को 3 बजे तक नाम निर्देशन प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पत्रों की संवीक्षा 13 सितंबर तथा अभ्यर्थी के नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 सिंतबर को 3 निर्धारित है। इसके तत्काल बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। नगर के 15 वार्डो मे मतदान 27 सितंबर को प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा 30 सितंबर को 9 बजे से की जायेगी। चुनावों की घोषणा के सांथ ही जिले मे आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है।
वार्ड नंबर 7 मे सबसे कम मतदाता
नगर मे सबसे ज्यादा जनसंख्या वार्ड नंबर 4 मे है, जहां कुल 2318 मतदाता हैं। वहीं सबसे कम वोटर वार्ड नंबर 7 मे 711 हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 मे 1973, 2 मे 1999, 3 मे 1152, 5 मे 1907, 6 मे 860, 8 मे 775, 9 मे 1490, 10 मे 2199, 11 मे 1929, 12 मे 1673, 13 मे 1074, 14 मे 1492 तथा वार्ड नंबर 15 मे 828 वोटर हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *