अग्निदग्धा की मौत

अग्निदग्धा की मौत
उमरिया। जिले के पाली जनपद अंतर्गत अग्निदग्धा से पीडि़त महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतका का नाम बिट्टी बाई पति देवलाल खैरवार 48 निवासी भदरा की बताई गई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि बिटट्ी अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताला मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम रामप्रसाद पिता स्वम्बर वंशकार 32 निवासी ताला का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रामप्रसाद का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

बाइक की ठोकर से युवक घायल
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुदरा मोड के पास बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राम प्रसाद पिता रामलाल कुम्हार 32 निवासी वार्ड क्रमांक 8 किसी काम से ग्राम कुदरा जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

वृद्ध के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम देवगवांखुर्द मे गत दिवस एक वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बच्चनलाल पासी पिता स्व.शंकरलाल पासी 60 निवासी वार्ड नं. 5 बाजारपुरा के सांथ दुर्गेश कोल निवासी देवगवांखुर्द द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम देवरा मोड के पास एक आदिवासी युवक के साथ जातिगत गाली गलौज व मारपीट मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रमेश पिता देवी प्रसाद भूमिया 24 निवासी बजरवाह, थाना बडवारा कटनी के साथ छोटे सिंह रघुवंशी निवासी देवरा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 ताहि, 3(1)द,ध,3(2)5क एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *