अंबाला के जंगलों मे मिले 200 से अधिक बम

शहजादपुर के पास जमीन मे दबे मिले, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, इलाका सील
अंबाला। हरियाणा में अंबाला के शहजादपुर एरिया के जंगल में शुक्रवार को 232 बम बरामद हुए। ये बम काफी पुराने हैं और इन्हें जंग लगा हुआ है। इन्हें भारतीय सेना के अधिकारियों को सौंपा जाएगा। थाना शहजादपुर में एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अंबाला पुलिस को ग्रामीणों ने शुक्रवार को सूचना दी कि शहजादपुर एरिया के जंगल में मंगलोर गांव के नजदीक बेगामा नदी के पास कट्टों में भारी संख्या में बम पड़े हुए हैं। बम मिलने की सूचना पर अंबाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने आमजन की सुरक्षा व किसी भी प्रकार की जान माल की हानि को मद्देनजर रखते हुए बम डिस्पोजल पुलिस दस्ते व थाना शहजादपुर पुलिस को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।निर्देश मिलते ही बम डिस्पोजल पुलिस दस्ता व थाना शहजादपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान लगभग 232 आर्टिलरी सेल बरामद हुए। जंगल के एरिया में इतनी बड़ी संख्या में बम मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। आसपास के गांवों के लोगों का वहां से आवागमन रोक दिया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *