अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ: संतोष गुप्ता

अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ: संतोष गुप्ता

नगर पालिका अंत्योदय समिति की पहली बैठक मे कई प्रस्तावों पर मुहर

बांधवभूमि, उमरिया

नगर पालिका अंत्योदय समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा है कि शहर के विकास को गति देने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले। उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन तथा शासकीय धन का सदुपयोग हो। इस सभी पर समिति की नजर रहेगी। श्री गुप्ता गत दिवस समिति के प्रथम सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय विभाग प्रमुखों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसमे शिकायत आने पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा।

ये प्रस्ताव हुए पारित

बैठक मे सर्वसम्मति से नगर के गांधी चौक के समीप स्थित गोलघर मे शापिंग काम्प्लेक्स बनाये जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया। सांथ ही नगर पालिका पालिका कार्यालय के सामने शराब दुकान संचालित किये जाने पर रोष प्रकट करते हुए उसे तत्काल बंद कराने, आवंटित दुकान निरस्त करने तथा इसके आवंटन मे लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की बात कही गई। इसके अलावा गांधी चौक के यातायात थाना भवन मे बाजार चौकी शुरू करने, नगर की सफाई, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, सामुदायिक भवन को आकर्षक और सुविधायुक्त बनाने, वार्ड नंबर 15 मे नया सामुदायिक भवन बनाने, खलेसर नदी के सामने सुलभ शौचालय का निर्माण, सड़कों के मरम्मत आदि विभिन्न निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। समिति ने जिला अस्पताल और नव निर्मित भवन के निरीक्षण का निर्णय भी लिया।

योजनाओं का सही क्रियान्वयन समिति का दायित्व: दिलीप पाण्डेय भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने कहा कि अंत्योदय समिति के सदस्य अपने अधिकारों को समझते हुए कार्य करें। यह समिति शासन की है, सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करना उसका दायित्व है। समिति के निर्णय शासन स्तर से पूरे कराये जायेंगे। उन्होने अधिकारियों से भी कहा कि वे हितग्राहियों को लाभ दिलाने मे कोई कोर कसर नहीं रखें। जिला भाजपा उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह चंदेल ने समिति के सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई दी और उनसे श्रेष्ठ कार्य करने की अपेक्षा की। बैठक के आरंभ मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पदेन सचिव श्रीमती ज्योति सिंह ने अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर सदस्य घनश्याम वाधवानी, शैलजा राय, नीतू सिंह, भास्कर सिंह चंदेल, देवेन्द्र तिवारी, अमित द्विवेदी, राहुल गौतम, सुनील खटीक, हरिकिशन भिवानियां सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *