अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला एवं जनपद स्तरो पर आयोजित होगें कार्यक्रम

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जिला एवं जनपद स्तरों पर महिला सशक्तिकरण गतिविधियों के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समन्वित रूप से प्रयास करने के निर्देश दिए है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जिला स्तर पर महिलाओ के लिए स्वास्थ्य शिविर, पोषण प्रदर्शनी, सिरोज टाक का आयोजन, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास द्वारा, महिला उद्यमियों हेतु हुनर हाट एवं प्रदर्शनी का आयोजन, बालिकाओ हेतु कराते कार्यक्रम अपराजिता का आयोजन जनपद स्तर पर, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा, ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाओ का आयोजन, पंचायती एवं ग्रामीण पंचायत विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग आयोजित किए जायेेगे। यह कार्यक्रम 8 मार्च को प्रात: 11 बजे से सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। 9 मार्च को राष्ट्रीय शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेफ्टी वाक का आयोजन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका एवं स्वयं सेवी संगठनों तथा उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित बनानें हेतु शहरो मे सेफ टी आडिट का जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयोजन, महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेफ्टी वाक का आयोजन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका एवं स्वयं सेवी संगठनों तथा उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जाएगा। 10 मार्च को जिला स्तर पर सायकल रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका एवं स्वयं सेवी संगठन द्वारा किया जाएगा।

7 मार्च एवं 13 मार्च को होंगे विशेष कैंप
उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 में शामिल नवीन मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिये जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 7 मार्च रविवार एवं 13 मार्च शनिवार को विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में निर्धारित तिथियों में विशेष कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिये है।

समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करनें के कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का तत्काल अनुपालन किया जाए। अथवा यदि अपील पुर्नर्विचार किया जाना हो तो उस हेतु आवश्यक कदम उठाये जाए। किसी भी स्थिति मे न्यायालयो के आदेशों की अवमानना नही होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित प्रभारी अधिकारी जिम्मेदार माना जाएग। उन्होने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे न्यायालयीन प्रकरण जिनमें जवाब दावा दाखिल नही किया गया हो तो तत्काल प्रभारी अधिकारी नियुक्त करा कर जवाब दावा दाखिल कराया जाए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *